मंगलवार, 4 नवंबर 2014

डीटोक्स ( Detoxification) है क्या ?

साफ पानी में पैर रखिये
३० मिनट बाद उसी पानी में शरीर के विषाक्त तत्व देखिये
ज़िंदगी को कीजिए 'रीसेट' – Press the Reset Button On Your Life

ज़िंदगी हमें हर समय किसी-न-किसी मोड़ पर उलझाती रहती है. हम अपने तयशुदा रास्ते से भटक जाते हैं और मंजिल आँखों से ओझल हो जाती है. ऐसे में हम हमेशा से यही ख्वाहिश आये है की कि काश मेरे पास ज़िंदगी को नए सिरे से शुरू करने के लिए कोई रीसेट बटन होता जैसा मोबाइल या कम्प्युटर में होता है,
यकीनन, हमारे पास बीते समय में लौटने के लिए कोई टाइम मशीन नहीं है लेकिन कुछ तो ऐसा है जिससे हम

अपने जीवन को रीसेट या रीबूट कर सकते हैं.
एक ही मशीन सभी प्रकार के रोगो के लिए जिम्मेदार विषाक्त तत्वों का पता लगाती है, जिसे हम स्वयं हम आप के आँख के सामने ही निकाल देते है
कोई एलोपैथिक, होमियोपैथिक, आयुर्वेदिक दवा नहीं

Search in Google

aok ion cleanse
or
aqua detox international research 

अमेरिकन टेक्नोलॉजी
आसान और विश्वसनीय तरीका और किसी प्रकार के दुष्परिणाम
का डर नहीं, एवम पूर्ण रूप से सुरक्षित 


विषय :

  1. डीटोक्स है क्या और हमारी जिन्दगी के लिए ये क्यों महत्त्वपूर्ण है ?
  2. डीटोक्स मशीन को प्रयोग न करने की अवस्था
  3. शरीर के अन्दर महत्वपूर्ण आन्तरिक कोशिकाओ पर जमे हुवे विषाक्त विषाक्त तत्वों (Ion Cleanse ) को निकलते समय देखा जाने वाला अदभूत लक्षण
  4. मशीन उपयोग करने समय कुछ मुख्य ध्यान देने वाली बाते
  5. विषाक्त तत्व (Ion Cleanse) निकाल कर जल्दी फ़ायदा लेने वाले उपाय
  6. इस मशीन के उपयोग से रोगों में जल्दी लाभ मिलना
  7. विषाक्त तत्व (Ion Cleanse) निकलने के बाद ठीक होने वाले रोग
  8. मशीन के बारे मे सत्य तथ्य
  9. रोग बनाने वाले विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने वाले मशीन के बारें में
  10. ख़ुशी की खबर
  11. महत्व तथा फ़ायदा
  12. रोग लगने वाले विषाक्त तत्व (Ion Cleanse) को निकालने की विधि
  13. मशीन से संबधित बहुउपयोगी प्रश्नों के उत्तर
  14. शरीर से विषाक्त तत्व (Ion Cleanse) निकालने की अन्य प्रविधि
  15. क्या है Electrolysis of water ?
  16. नोबेल पुरस्कार विजेता अमेरिकन बैज्ञानिक
  17. चमत्कारिक तथा प्रभावकारी विषय 



  • इस लेख में लिखे हुए सभी विषय वस्तुए सौ से अधिक बार परीक्षण करके सत्य प्रमाणित किया गया है अब कोई भी परीक्षण करके देखे तो परिणाम वही आएगा, इस लेख के लिखने का आधार स्वयं का प्रयोग, औरो के प्रयोग किये हुवे लोगो का अनुभव, तथा इन्टरनेट पर भी बहुत कुछ लिखा गया है, काफी खोजबीन के बाद इस किताब में मशीन के प्रयोग हेतु आप भारत में प्रचलित अल्टरनेट मेडिसिन की तरह समझ सकते है जिसका उपयोग मानव कल्याण हेतु किया जा सकता है | 


  • इस किताब का लेख मानव जीवन के कल्याण के लिए श्रियम आरोग्य सेवा केंद्र, वाराणसी की पहल है जिसे मैंने अपनी माताजी को समझाने एवं मशीन के प्रयोग के फायदे हेतु लिखा है, और माता जी को विश्वास दिलाया है इस प्राविधि के बारे में | दुनिया भर के भ्रमण के दौरान मैंने इस प्राविधि का उपयोग चीन में देखा लेकिन इस प्राविधि के दीवाने पश्चिमी देशो में भी कम नहीं है | इस जानकारी से हमेशा दु:खी होनेवाले लाखो आदमी उपचार कर सकते है अतः इस लेख के बारे में अधिक से अधिक लोगो को बताये 

  •  

    Next Page >>

    0 comments:

    एक टिप्पणी भेजें